Current Date: 19 Dec, 2024

कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू

- रवि बेरीवाल


कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।

मेरी जिंदगी में बहारे है तुमसे,
दुनिया के सारे नज़ारे है तुमसे,
कभी ना हटाना तेरा हाथ सिर से,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।

ख्वाहिश ये मेरी गाता रहूं मैं,
भजनो की गंगा बहाता रहूं मैं,
कभी ना कमी हो तेरी बंदगी में,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।

तेरे प्रेमियों में हिस्सा बनूँ मैं,
‘श्याम’ कहे ऐसा किस्सा बनूँ मैं,
जिसे सुनके बाबा तू मुस्कुराए,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।

कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।