Current Date: 22 Dec, 2024

जंगल के राजा

- Keshav Sharma


॥ जंगल के राजा॥ 

कोरस:- मैया मेरी सिंह सवारी करके जल्दी आओ-2

M:- सुन ले ओ जंगल के राजा मेरी मां को लेकर आजा 
मेरे पास मैं बेटा बैठा है तेरा यही आस में
कोरस:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में
M:-  सुन ले ओ जंगल के राजा मेरी मां को लेकर आजा 
मेरे पास मैं बेटा बैठा है तेरा यही आस में
 कोरस:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में-2
M:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में

M:- छोड़ के मां को कहां गए तूम जंगल के रखवाले 
कोरस:- जंगल के रखवाले हां-2
M:-  मिली है सेवा मैया जी की  तुम हो किस्मत वाले
कोरस:- तुम हो किस्मत वाले हां-2
M:-  तुमने पाई मां की मेवा-3  मेरी भी लगवा ओ सेवा 
तुम अरदास में बेटा बैठा है तेरा यही आस में
कोरस:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में-2

M:-  दर्शन देने भक्तों को मां आओ सिंह पर चढ़कर
कोरस:- आओ सिंह पर चढ़कर-2
M:-  हे मैया के वाहन आओ चाल पवन की चल के
कोरस:- चाल पवन की चल के -2
M:- तेरे बिन अब ना रह सकता -3, मैं तो नाम तेरा ही लेता
हर एक सांस में बेटा बैठा है तेरा यही आस में
कोरस:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में-2

M:- बरसों से यह खाली झोली मुझको है मां भरना
कोरस:- मुझको है मां भरना हां -2
M:- कुर्मी अमन दीवाने को मां चरणामृत है पीना
कोरस:- चरणामृत है पीना मां -2
M:- केशव शर्मा को ना छोड़ो -3, मैया जल्दी से तुम जोड़ो अपने खास में बेटा बैठा है तेरा यही आस में
कोरस:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में-2
M:- सुन ले ओ जंगल के राजा मेरी मां को लेकर आजा 
मेरे पास मैं बेटा बैठा है तेरा यही आस में
कोरस:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में
M:- बेटा बैठा है तेरा यही आस में

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।