Current Date: 22 Jan, 2025

जो हारा सो पुकारा

- Traditional


M:-        तुमसा ना कोई प्यारा है ना न्यारा है जिस जग में 
शिरडी वाले शिरडी वाले 

M:-        चाहे बड़ा हो चाहे छोटा जो भी दर पे आता है 
उसकी मुरादे पूरी होती खाली हाथ ना जाता है 
सब पे तुम्हारी दया दृष्टि है जगत के रखवाले 
शिरडी वाले शिरडी वाले 

M:-        जब भी तुम्हारे धाम को जाए मन हर्षित हो जाए 
तेरे चरण में मन लग जाए लागे ना लौट के फिर आये 
जीवन की अपनी नैया को कर दिया तेरे हवाले 
शिरडी वाले शिरडी वाले 

M:-        तुम सबके ह्रदय की जानो प्रेम सभी का पहचानो 
दूर हो या पास में कोई तुम सबको एक सा मानो 
सुख दुःख सब कर्मो का फल है चाहे जैसे वो पाले 
शिरडी वाले शिरडी वाले 

M:-        तुम सारे जग के स्वामी हो प्रभु तुम अंतर्यामी हो 
बड़ा भरोसा है तेरा हमें तुम तो पुरनकामी हो 
कृप करो हम पर भी हे प्रभु आये शरण तिहारी 
शिरडी वाले शिरडी वाले 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।