Current Date: 18 Dec, 2024

जिसने दी है मुझे पहचान - jisne di hai mujhe pahachan 

- Preeti M Malu


जिसने दी है मुझे पहचान - jisne di hai mujhe pahachan 

 

जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है,
जिससे परिवार मेरा ख़ुशहाल,

वो अंजनी का लाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है......

सालासर दरबार निराला,
यहाँ कटता है संकट सारा,
जो सुने भक्तों की फ़रियाद,

वो अंजनी का लाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है......

कोई भक्त नहीं है ऐसा,
मेरे बालाजी के जैसा,
जिनके हृदय में है, श्री राम,
जिनके हृदय में है, श्री राम,

वो राम जी का प्यारा है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है.......

ये दुनिया मतलब की साथी,
बालाजी बस साथ निभा सी,
जिनके चरण में जाऊं बलिहार,
जिनके चरण में जाऊं बलिहार,

वो बजरंग बाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है.......

मुश्किल घड़ियों में साथ निभाता,
जो बाबा को अरदास लगाता,
ऐसे महावीर से प्रीत लगा,

ऐसे महावीर से प्रीत लगा,
के होगा तेरा बेड़ा पार,
बालाजी करेंगे उद्धार,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है......

जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है,
जिससे परिवार मेरा ख़ुशहाल,

वो अंजनी का लाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है......

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।