Current Date: 19 Jan, 2025

जिसने बुलाया साईं

- Sanjay Gulati


॥ साईं दौड़ा चला आए॥ 

कोरस:- ओम साईं नमो नमः
श्री साईं नमो नमः

ओ...... ओ....... ओ..... 
M:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
कोरस:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
M:- ग्यारह वचनों से साईं साथ निभाए
जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
कोरस:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
M:- कोई ना जाने साईं कहां से तू आया
कोई ना जाने साईं
कोई ना जाने साईं कहां से तू आया
कोई ना जाने साईं
कभी गाए राम कभी मौला मौला गाया
कोरस:- कभी गाए राम कभी मौला मौला गाया
M:- सब का है मालिक एक तू यह समझाएं
जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
कोरस:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए

ओ...... ओ....... ओ..... 
M:- रख के भरोसा जो भी शिर्डी में आया
रख के भरोसा
रख के भरोसा जो भी शिर्डी में आया
काम बने उसके सारे दुखों से बचाया
कोरस:- काम बने उसके सारे दुखों से बचाया
M:- रहमत का सागर तू है जग यह बताएं
जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
कोरस:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए

M:- साईं नाम प्यारा तेरा जिसने भी गाया
साईं नाम प्यारा तेरा
M:- साईं नाम प्यारा तेरा जिसने भी गाया
साथ रहा तू तो उसके दिल में बसाया
कोरस:- साथ रहा तू तो उसके दिल में बसाया
M:- नैया तो उसकी सदा पार लगाए
जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
कोरस:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
M:- ग्यारह वचनों से साईं साथ निभाए
जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
कोरस:- जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए
जिस ने बुलाया साईं दौड़ा चला आए
भक्तों को साईं बाबा गले से लगाए

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।