M:- जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
पल में सुन लेते पल में सुन लेते ऐसी है सरकार यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
M:- जब कोई प्रेमी हो हो जब कोई प्रेमी अंदर से टूट जाता है
जा के खाटू में अपना दर्द वो सुनता है
श्याम के आगे आंसू को बहाता यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
M:- वो तो हारे का वो तो हारे का वो सम्भाएगा
हमको हर मोड़ पे हर जुल्म से बचा लेगा
अपने भक्तो से वो तो ना जुदा यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
M:- प्रिंस की नाव को प्रिंस की नाव को तू बाबा किनारा दे दे
मोना तेरे दर पे आयी है सहरा दे दे
सेठ संवारिया हर दुखो की दवा यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
पल में सुन लेते पल में सुन लेते ऐसी है सरकार यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो श्याम है यारो
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।