Current Date: 16 Nov, 2024

जिसके कृपा से मनती मेरी रोज दिवाली है

- Anjana Arya


।। जिसके कृपा से मनती मेरी रोज दिवाली है ।।

कोरस: पा मा गा मा सा
F: जिसकी कृपा से मनती मेरी रोज दिवाली है -2 वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
कोरस: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
F: जिसकी कृपा से मनती मेरी रोज दिवाली है -2 वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
कोरस: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है

F: सच्चे दिल से मां का मैं शुक्र बनाती हूं माँ दौड़ी आती है जब भी मैं बुलाती हूं-2
जो ममता की मूरत बड़ी भोली भाली है
कोरस: जो ममता की मूरत बड़ी भोली भाली है
F: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
कोरस: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
पा मा गा मा सा

F: मेरे जीवन में हर पल खुशियां मां देती है और बदले में मुझसे कुछ भी ना लेती है-2
 बिन मांगे मेरी झोली जो भरने वाली है
कोरस: बिन मांगे मेरी झोली जो भरने वाली है
F: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
कोरस: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है

F: भीमसेन मिलता मुझे प्यार जो मैया का मैं कभी नहीं भूलू उपकार  है मैया का-2
मेरी जीवन बगिया की मैया जीवन रखवाली है
कोरस: मेरी जीवन बगिया की मैया जीवन रखवाली है
F: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
कोरस: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
F: जिसकी कृपा से मनती मेरी रोज दिवाली है वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है
कोरस: वो और नहीं प्यारे मां शेरावाली है-2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।