Current Date: 22 Jan, 2025

जिसपे कृपा श्री राम की

- Bijendra Chuahan


जय श्री राम जय हनुमान 
जिसपे किरपा श्री राम की वो बैठो मौज करे 
वो बैठो मौज करे अरे अरे रे वो बैठो मौज करे 
जिसपे राजी हनुमान जी वो बैठो मौज करे 
राम जी के भक्त को संभाले हनुमान जी 
हनुमान भक्त को संभाले श्री राम जी 
जय श्री राम ............................
जिसके ना अटके काम जी वो बैठो मौज करे 
जिसपे किरपा श्री राम की वो बैठो मौज करे 
वो बैठो मौज करे अरे अरे रे वो बैठो मौज करे 
जिसपे राजी हनुमान जी वो बैठो मौज करे 
भक्ति मिल जाती है बजरंगी के नाम से 
मुक्ति मिल जाती है राम जी के नाम से 
जय हनुमान ...............................
ये कहते वेद पुराण जी वो बैठो मौज करे
जिसपे किरपा श्री राम की वो बैठो मौज करे 
वो बैठो मौज करे अरे अरे रे वो बैठो मौज करे 
जिसपे राजी हनुमान जी वो बैठो मौज करे 
राम राम जप चाहे हनुमान जपना
दोनों बस एक है इतना समझना 
ये मोहित को विशवास जी वो बैठो मौज करे 
जिसपे किरपा श्री राम की वो बैठो मौज करे 
वो बैठो मौज करे अरे अरे रे वो बैठो मौज करे 
जिसपे राजी हनुमान जी वो बैठो मौज करे 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।