Current Date: 19 Dec, 2024

झुक जइयो तनक रघुवीर

- नितिन वैष्णव


झुक जइयो तनक रघुवीर
सिया मेरी छोटी है

सिया मेरी छोटी लली मेरी छोटी
तुम हो बड़े बलवीर सिया मेरी छोटी है

झुक जइयो तनक रघुवीर
सिया मेरी छोटी है

जय माला ले लिए कब से है थारी……………2
धुखन लागों शरीर सिया मेरी छोटी है

झुक जइयो तनक रघुवीर
सिया मेरी छोटी है

तुम तो हो राम जी अयोधा के राजा……………2
और हम है जनक के गरीब सिया मेरी छोटी है

झुक जइयो तनक रघुवीर……………2
सिया मेरी छोटी है

लक्मण की भाबी की दुबिधा पहचानी
राम जी के चरणो में वो झुक गए है ज्ञानी

सब कहे जय जय रघवीर प्रभु जी क्या जोड़ी है……………….6

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।