Current Date: 21 Jan, 2025

झंडेवाली माँ के सेवादारों (Jhandewali maa ke sewadaro)

- नरेन्द्र चंचल


झंडेवाली माँ के सेवादारों

झंडेवाली, माँ के सेवादारों, आज अष्टमी है ll
मेरे साथ, तुम भी पुकारो, आज अष्टमी है l
झंडेवाली, माँ के सेवादारों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अष्टमी के, रोज माँ के, दर पे जो भी आता है l
झंडे वाली, मईया से, सब कुछ वोह पता है ll
मिलके, माँ की, आरती उतारो ll, आज अष्टमी है,,,
झंडेवाली, माँ के सेवादारों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

भक्तों ने, आज माँ का, जागरण रचाया ।
श्रद्धा से, मईया, झंडेवाली को बुलाया ll
आओ, माँ कि, आप भी पधारो ll, आज अष्टमी है,,,
झंडेवाली, माँ के सेवादारों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अम्बे रानी, हम सब हैं, तेरे दीवाने l
मस्ती में, नाच रहे, तेरे मस्ताने ll
चंचल, झंडेवाली, के प्यारो ll, आज अष्टमी है,,,
झंडेवाली, माँ के सेवादारों,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।