देवास नागदा के मंदिर में,
गणराज आप बिराजै,
भक्तों के कारज पल में संवारें,
कर दे मनोरथ पुरे हो सबके,
देवा काटते हो सबके क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
तेरा जलवा दुनियाँ में निराला है,
बल बुद्धि भण्डार भरने वाला है,
सारी सृष्टि का तू रखवाला है,
जग से हारे तो तूनें संभाला है,
कामना को पूरी करें,
ईच्छा ना अधूरी करें,
झोली को भरते हमेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
सच्चे दिल जो तुझको मनाता है,
पूरी दुनीयाँ में फिर वो छा जाता है,
उसकी नैयाँ तो तू ही चलाता है,
बीच भँवर में जो गोते लगाता है,
"ललित" भी सुनकर आएँ,
भक्त ये मिलकर गाएं,
भक्तों के हरते क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
गणपति बप्पा मोरिया,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा,
एकदंत दयावंत चार भुजा धारी,
मस्तक तिलक सोहे मूसे की सवारी,
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लढूअन का भोग लगे संत करे सेवा,
अंधन को आँख देत कोढिन को काया,
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
सूर शाम शरण आये सफल कीजै सेवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
गणराज आप बिराजै,
भक्तों के कारज पल में संवारें,
कर दे मनोरथ पुरे हो सबके,
देवा काटते हो सबके क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
तेरा जलवा दुनियाँ में निराला है,
बल बुद्धि भण्डार भरने वाला है,
सारी सृष्टि का तू रखवाला है,
जग से हारे तो तूनें संभाला है,
कामना को पूरी करें,
ईच्छा ना अधूरी करें,
झोली को भरते हमेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
सच्चे दिल जो तुझको मनाता है,
पूरी दुनीयाँ में फिर वो छा जाता है,
उसकी नैयाँ तो तू ही चलाता है,
बीच भँवर में जो गोते लगाता है,
"ललित" भी सुनकर आएँ,
भक्त ये मिलकर गाएं,
भक्तों के हरते क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
गणपति बप्पा मोरिया,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा,
मस्तक तिलक सोहे मूसे की सवारी,
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लढूअन का भोग लगे संत करे सेवा,
अंधन को आँख देत कोढिन को काया,
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
सूर शाम शरण आये सफल कीजै सेवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी,
कामना को पूर्ण करो, जप बलिहारी,
हे देवा कृपा करो, कष्ट हरो मेरा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
कामना को पूर्ण करो, जप बलिहारी,
हे देवा कृपा करो, कष्ट हरो मेरा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।