अलपंत - वह जो सदा के लिए अमर है
अमित - जिसकी कोई तुलना ना हो
अवनीश- विश्व का मालिक
अविघ्न - मुश्किलें दुर करने वाला
बालगणपति- सबका प्रिय बच्चा
बालचंद्र - चांद का टुकड़ा
भीम - जो विशालकाय हो
भूपति- देवों का देव
बुद्धिनाथ - अक्ल के देवता
भवनपति - स्वर्ग के देवता
बुद्धिप्रिय - जिसमें ज्ञान का भंडार हो
बुध्दिविधाता - ज्ञान के देवता
अनंतचिदरूपम- जिसमें अनंत चेतन हो
चतुर्भुज- चार हाथ वाले
देवादेवा - देवों के देव
देवांतकनाशकारी- असुरों का नाश करने वाले
धार्मिक - जो धर्म में विश्वास रखता हो
गणपति – देवों के देव
गौरीसुत – गौरीपुत्र
लंबकर्ण – जिसके कान लंबे हों
लंबोदर – जिसका पेट बड़ा हो
महाबल – जिसमें अत्यधिक बल हो
महागणपति – सबसे बड़े भगवान
महेश्वर – संसार के देव
मंगलमूर्ति – शुभ भगवान
मूषकवाहन – जो चूहे की सवारी करे
निदीश्वरम – जिसपर धन अपार हो
प्रथमेश्वर – सभी देवों में सर्वप्रथम
शूपकर्ण – वह जिसके कान बड़े हों
शुभम – शुभ भगवान
सिद्धिदाता – जिसके पास सफलता हो
सिद्धिविनायक – सफलता का वर देने वाले
सुरेश्वरम – देवों के भी देव
वक्रतुंड – टूटे दांत वाले
अखूरथ – जिनकी सवारी चूहा है
देवव्रत – जो हर मुश्किल का सामना करे
देवेन्द्राशिक – सभी देवों की रक्षा करने वाले
दूर्जा – अजय
द्वैमातुर – जिनकी दो माएं हैं
एकदंष्ट्र – ध्यानकेंद्रित करने वाले
ईशानपुत्र – शिव पुत्र
गदाधर – गदा को हथियार बनाने वाले
गणाध्यक्षिण – सभी के नेता
गुणिन – गुणों के देवता
हरिद्र – स्वर्ण रंग वाले
हेरंब – मां के प्रिय
कपिल – पीले और भूरे रंग वाले
कवीश – कवियों के देव
कीर्ति – संगीत के देव
कृपाकर – कृपा करने वाले
कृष्णपिंगाक्ष – जिनकी पीली और भूरी आंखें हों
क्षेमंकरी – क्षमा करने वाले
क्षिप्रा – जिन्हें आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है
मनोमय – ह्रदय जीतने वाले
मृत्युंजय – मृत्यु पर विजय पाने वाले
मूढ़ाकरम – जिनमें खुशियां समाहित हों
मुक्तिदायी – मुक्ति देने वाले
नादप्रतिष्ठित – संगीत के प्रशंसक
नमस्तेतु – बुरों का नाश करने वाले
नंदन – शिवपुत्र
पाषिण – देवों के देव
पीतांबर – पीले वस्त्र धारण करने वाले
प्रमोद – सभी निवासों के स्वामी
पुरुष – शुभ व्यक्तित्व
रक्त – रक्त के रंग वाले
रुद्रप्रिय – भगवान शिव के प्रिय
सर्वदेवात्मन – वह जो सबकुछ स्वीकार करें
सर्वसिद्धांत – प्रतिभा देने वाले देव
सर्वात्मन – संसार के रक्षक
शांभवी – पार्वती पुत्र
शशिवर्णम – जिनकी रंगक चांद जैसी है
शुभगुणकानन – गुणों के मालिक
श्वेता – श्वेत जैसे पवित्र
सिद्धिप्रिय – मनोकामनाएं पुरी करने वाले
स्कंदपूर्वज – स्कंद या कार्तिकेय से बड़े
सुमुख – सुंदर मुख वाले
स्वरुप – सुंदरता प्रेमी
तरुण – जिनकी उम्र ना बढ़ता हो
उद्दण्ड – निडर
उमापुत्र – देवी उमा के पुत्र
वरगणपति – वरदान देने वाले
वरप्रद – मनोकामनाएं पूरी करने वाले
वरदविनायक – सफलता देने वाले
वीरगणपति – देव जो वीर परक्रमी हैं
विद्यावारिधि – बुद्धि के देवता
विघ्नहर – विघ्नों को हरने वाले
विघ्नहर्ता – विघ्नों को हरने वाले
विघ्नविनाशन – मुश्किलों का नाश करने वाले
विघ्नराज – विघ्नों के देवता
विघ्नराजेन्द्र – विघ्नों को हरने वाले
विघ्नविनाशाय – मुश्किलों का नाश करने वाले
विघ्नेश्वर – मुश्किलों के ईश्वर
विकट – जो विशालकाय हैं
विनायक – सबसे बड़े भगवान
विश्वमुख – संसार के देवता
यज्ञकाय – जो हर प्रसाद स्वीकार करते हैं
यशस्विन – जिन देवता को सभी प्रेम करते हैं व जानते हैं
योगाधिप – योगा के देव
द्वेमतुर- जिनकी दो माएं हैं
एकाक्षर - एक अक्षर वाले
गजकर्ण - हाथी के कान वाले
एकदंत - एक दांत वाले
गजाननेती- हाथी जैसे दिखने वाले
गजवक्र - जिनकी हाथी जैसी सूंड है
गजवक्र - जिनका हाथी जैसा मुंह है
हरिद्र - जो सुनहरे रंग के दिखते हों
हरंबा - मां के प्रिय
सर्वतम- सेसार के रक्षक
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।