Current Date: 23 Dec, 2024

26 या 27 अप्रैल, जानें कब है गंगा सप्तमी मुहूर्त और पूजा विधि (26 ya 27 April Jane Kab Hai Ganga Saptmi Mahurat Aur Puja Vidhi)

- The Lekh


26 या 27 अप्रैल, जानें कब है गंगा सप्तमी मुहूर्त और पूजा विधि

Ganga Saptami 2023: गंगा सप्तमी के दिन स्नान-ध्यान से धुलेंगे सभी पाप शुभ  फलों के लिए करें ये उपाय - Ganga Saptami 2023 Bathing on the day of Ganga  Saptami will wash

पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन देवी गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का बहुत ही खास महत्व है। इस दिन मां गंगा की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा गंगा सप्तमी पर गंगा नदी में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन दान करना भी उत्तम फलदाई माना जाता है। गंगा सप्तमी के दिन स्नान-दान और पूजा से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और संतान सुख भी प्राप्त होता है।

इन्हें भी पढ़े : पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल

गंगा सप्तमी 2023 तिथि
वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 26 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर हो रही है। ये तिथि अगले दिन 27 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी। शास्त्रों में तीर्थ स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त को उत्तम बताया गया है, इसलिए 27 अप्रैल 2023 को गंगा स्नान करना शुभ होगा। 27 अप्रैल को मां गंगा की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है।

गंगा सप्तमी पूजा विधि
गंगा सप्तमी के दिन यदि आप गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो सूर्योदय से पहले उठकर घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें।
इसके बाद अपने घर के मंदिर में मां गंगा की मूर्ति या तस्वीर के साथ कलश की स्थापना करें।
इस कलश में रोली, चावल, गंगाजल, शहद, चीनी, इत्र और गाय का दूध इन सभी सामग्रियों को भर कर कलश के ऊपर नारियल रखें और इसके आसपास मुख पर अशोक के पांच पत्ते लगा दें। साथ ही नारियल पर कलावा बांध दें।
फिर देवी गंगा की प्रतिमा या तस्वीर पर कनेर का फूल, लाल चंदन, फल और गुड़ का प्रसाद चढ़ाकर मां गंगा की आरती करें।
साथ ही 'गायत्री मंत्र' तथा गंगा सहस्त्रनाम स्त्रोत का का जाप करें।  

इन्हें भी पढ़े : भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाएं

धार्मिक मान्यता
गंगा सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन गंगा जी में डुबकी लगाने से जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही सभी तरह के पाप मिट जाते हैं।

26 or 27 April, know when is Ganga Saptami Muhurta and worship method

According to the Panchang, Ganga Saptami is celebrated every year on the seventh day of Shukla Paksha of Vaishakh month. It is believed that on this day Goddess Ganga descended on the earth. Ganga Saptami has a very special significance in Hinduism. Worshiping Mother Ganga on this day gives freedom from all sins. Apart from this, bathing in the river Ganga on Ganga Saptami has great importance. Donating on this day is also considered very fruitful. Bathing, donating and worshiping on the day of Ganga Saptami brings happiness in married life and happiness of children is also attained.

Read these also: Padmanabhaswamy Temple Kerala

Ganga saptami 2023 date
The Saptami Tithi of Vaishakh Shukla Paksha is starting on 26 April 2023 at 11.27 am. This date will end the next day on April 27 at 01.38 pm. In the scriptures, Brahma Muhurta has been described as best for pilgrimage bath, so it will be auspicious to bathe in Ganga on 27 April 2023. The auspicious time for worshiping Maa Ganga on April 27 is from 11:00 am to 01:38 pm.

Ganga saptami worship method
On the day of Ganga Saptami, if you are not able to take a bath in the river Ganga, then get up before sunrise and take a bath at home by mixing Ganga water in water.
After this, establish a Kalash with the idol or picture of Maa Ganga in the temple of your home.
Fill this urn with roli, rice, gangajal, honey, sugar, perfume and cow's milk and place a coconut on top of the urn and put five Ashoka leaves on the face around it. Also tie Kalava on the coconut.
Then perform aarti of Maa Ganga by offering flowers, red sandalwood, fruits and jaggery on the statue or picture of Goddess Ganga.
Also chant 'Gayatri Mantra' and Ganga Sahastranam Strot.

Read these also: Bhagwan Shiv Ke 12 Jyotirling Aur Unse Judi Pauranik Kathaen

Religious affiliation
On the day of Ganga Saptami, it is very auspicious to get up early in the morning and take a bath in the river Ganges. By taking a dip in Ganga ji on this day, one gets freedom from all the sorrows of life. At the same time all kinds of sins are erased.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।