Current Date: 20 Jan, 2025

जाना जब भी श्याम दरबार

- कृष्ण प्रिया


जाना जब भी श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना,
याद करके वो सारे उपकार,
शुकर हर बार करना,
जाना जब भीं श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना।।

तर्ज – गली में आज चाँद।

जो तेरे संग सरकार ना होता,
इतना बड़ा परिवार ना होता,
कोई करता क्या तुमको प्यार,
कोई करता क्या तुमको प्यार,
शुकर हर बार करना,
शुकर हर बार करना,
जाना जब भीं श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना।।

इसने थामा तुझको पल में,
रंग भरा तेरे बेरंग कल में,
तेरे जीवन में आई बहार,
तेरे जीवन में आई बहार,
शुकर हर बार करना,
शुकर हर बार करना,
जाना जब भीं श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना।।

जितना दिया है श्याम ने तुझको,
बदले में क्या दोगे उसको,
कुछ कर ना सको तो मेरे यार,
कुछ कर ना सको तो मेरे यार,
शुकर हर बार करना,
शुकर हर बार करना,
जाना जब भीं श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना।।

‘शिवम’ जब तेरा मन घबराए,
राह कोई जब समझ ना आए,
उस वक्त रहे ये तैयार,
उस वक्त रहे ये तैयार,
Bhajan Diary Lyrics,
शुकर हर बार करना,
शुकर हर बार करना,
जाना जब भीं श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना।।

जाना जब भी श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना,
याद करके वो सारे उपकार,
शुकर हर बार करना,
जाना जब भीं श्याम दरबार,
शुकर हर बार करना।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।