Current Date: 22 Dec, 2024

जयकारा शेरावाली दा

- Toshi Kaur


मैया तेरे प्यार में,
तेरे इंतज़ार में,
ऐसा मेरा हाल कर दिया,
जहाँ जहाँ जाऊं,
जहाँ जहाँ जाऊं,
जाके सर को झुकाऊं,
बस गूँजे सुबह शाम,
जय जयकारा,
मैया जी, तेरा जय जयकारा।

तूने तो मैया, बुलाया नहीं
फिर ये ना कहना के मैं, आया नहीं
आऊं तो आऊं कैसे बता,
तेरा बुलावा आया नहीं
तेरे दर जाऊं तो मैं तुझको सुनाऊँ
मैया तेरे पावन धाम का
जय जयकारा,
मैया जी, तेरा जय जयकारा।

मैया ज़रा सुनले अर्ज़ी मेरी
माने या ना माने मर्ज़ी तेरी
अपने चरण की धूल बना ले
बगिया का अपने फूल बना ले
गुण गुण गाऊं, मैं तो ये ही धुन गाउँ,
लेके इकतारा तेरे नाम का
जय जयकारा,
मैया जी, तेरा जय जयकारा।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।