Current Date: 22 Dec, 2024

जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले - Jai Ram kar liya hai raste mein jo mile

- Manish Agrawal


जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले - Jai Ram kar liya hai raste mein jo mile

हम तो अपनी मस्ती में झूमते चले है,
जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं....

चाहे हो कोई मौका खाएंगे नहीं धोखा,
श्री राम से मिला है वरदान ये अनोखा,

पत्थर हैं राम नाम के हम तैरते चले हैं,
जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं.....

ऐलान कर दिया है दुनिया से हम निराले,
है शक किसी के दिल में तो आके आज़मा ले,

टकराने वाले हमसे मिटटी में सब ढले हैं,
जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं......

हम राम के पुजारी बस राम को ही जाने,
भारत के बच्चे बच्चे श्री राम के दीवाने,

भूले ना कोई मोनी भारत में हम पले हैं,
जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं.....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।