Current Date: 23 Jan, 2025

 जय जय गणेश भगवान

- Sarvesh Mishra


 जय जय गणेश भगवान नहीं कोई आप सामान !
जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप सामान!
दे दो प्रभु वरदान! तुम ही सारे सुखकर्ता हो तुम ही सारे दुखहर्ता!
तुम सा ना कोई महान! तुम ही सारे सुखकर्ता हो तुम ही सारे दुखहर्ता!
तुम सा ना कोई महान-2! 

मैं एक सवाली हूं संसार का मारा -2!
चरणों में आया हूं जग छोड़ के सारा!
चरणों में ठिकाना दो मुझे जीने का बहाना दो!
देव दया के निधान! तुम ही सारे सुखकर्ता हो तुम ही सारे दुखहर्ता!
तुम सा ना कोई महान-2! 

मन भोग में अटका तन रोग ने खाया -2!
दुनिया की माया ने दिन-रात भटकाया!
अब तो दया कर दो प्रभु थोड़ी कृपा कर दो!
हो जाए कल्याण!

तुम ही सारे सुखकर्ता हो तुम ही सारे दुखहर्ता!
तुम सा ना कोई महान-!
जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान! दे दो प्रभु वरदान -2! 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।