जय हो वीर हनुमान - Jai Ho Veer Hanuman
जाम सांवली में रहने वाले,
महावीर हुनुमान,
जय हो वीर हनुमान,
तेरा नाम बड़ा है,
तेरा काम बड़ा है जाम सांवली में रहने वाले,
महावीर हुनुमान,
जय हो वीर हनुमान....
तेरा नाम बड़ा है,
तेरा काम बड़ा है,
कलयुग में तुम जीवित हो,
बजरंगी हनुमान,
सब देवन मेंमहाबली हो,
बजरंगी हनुमान,
सिया राम के राज दुलारे,
भक्तो के पालनहार,
तेरा नाम बड़ा है,
तेरा काम बड़ा है,
जाम सांवली में रहने वाले....
कोई कहता है मेरे बाबा,
पवन पुत्र हनुमान,
कोई कहता है मेरे बाबा,
अंजनी पुत्र हनुमान,
कोई कहता है मेरे बाबा,
पवन पुत्र हनुमान,
कोई कहता है मेरे बाबा,
अंजनी पुत्र हनुमान,
सिया राम के राज दुलारे,
भक्तो के पालनहार,
तेरा नाम बड़ा है,
तेरा काम बड़ा है,
जाम सांवली में रहने वाले…..
पीपल पेड़ की छैंया सोये,
सिंदूरी तिलक लगाय,
हाथों में उनके गदा विराजे,
पापी को मार गिराय,
पीपल पेड़ की छैंया सोये,
सिंदूरी तिलक लगाय,
हाथों में उनके गदा विराजे,
पापी को मार गिराय,
सिया राम के राज दुलारे,
भक्तो के पालनहार,
तेरा नाम बड़ा है,
तेरा काम बड़ा है,
जाम सांवली में रहने वाले…...
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।