M:- बोलो बालाजी महाराज की
कोरस :- जय
M:- सालासर धाम की
कोरस :- जय
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
M:- हो राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
कोरस :- राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
M:- भक्तो के बिगड़े काम हमने सवारे है
कोरस :- भक्तो के बिगड़े काम हमने सवारे है
M:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
भक्तो के बिगड़े काम हमने सवारे है
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस :- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- चैत्र सुदी पूनम मंगल
कोरस :- चैत्र सुदी पूनम मंगल
M:- पाया है तुमने है जनम
कोरस :- पाया है तुमने है जनम
M:- चैत्र सुदी पूनम मंगल पाया है तुमने है जनम
हर पल केवल करते हो राम नाम का ही सुमिरन
सारा जग ये माने
कोरस :- सारा जग ये माने
M:- तुम हो राम दीवाने
कोरस :- तुम हो राम दीवाने
M:- राम के धुन में खो कर रहते बन मस्ताने
राम के सेवक है दिनों के साथी है
सारी दुनिया इनकी महिमा को गाती है
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस :- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस :- ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
M:- मेहंदीपुर सालासर में
कोरस :- मेहंदीपुर सालासर में
M:- ओ सुन्दर रूप निराले है
कोरस :- सुन्दर रूप निराले है
M:- मेहंदीपुर सालासर में सुन्दर रूप निराले है
अपने भक्तो के संकट तुमने पल में टाले है
सिया राम की मूरत
कोरस :- सिया राम की मूरत
M:- ह्रदय बिच बसायी
कोरस :- ह्रदय बिच बसायी
M:- तुम पर प्राण न्योछावर करते है रघुराई
हो शिव के अवतारी हो सब पर उपकारी हो
अपने भक्तो के बाब तुम पालनहारी हो
जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस :- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- हो राम दुलारे है अंजनी के प्यारे है
M:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
M:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
कोरस:- जय हो तुम्हारी हनुमान माँ अंजनी के लाला
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।