Current Date: 22 Jan, 2025

मंदिर को  जय हो है बनाना जय हो

- Ram Avtar Sharma


जय श्री राम-4
 मंदिर को  जय हो है बनाना जय हो
 वादे को जय हो है निभाना जय हो
 प्रभु राम का मंदर बनेगा अयोध्या के अंदर-2
 मंदिर को  जय हो है बनाना जय हो
 वादे को जय हो है निभाना जय हो
 प्रभु राम का मंदर बनेगा अयोध्या के अंदर-3
 मंदिर के लिए संग्राम छिड़ा हिंदुओं ने लिया संकल्प बड़ा-2
 प्रभु राम की सेवा में सेवक लिए जान हथेली पे है खड़ा
 करनी है जय हो  कार सेवा जय हो
 करो रक्षक जय हो मेरे देवा जय हो
 मंदिर होगा सुंदर बनेगा अयोध्या के अंदर
 प्रभु राम का मंदर बनेगा अयोध्या के अंदर-2
 चाहे कितनी बाधा आए मंजिल से कदम डीग उपाय-2
 भक्तों को शदा हिम्मत देना हे राम तेरी महिमा गाए
 तेरा सुमिरन जय हो शेरा वंदन जय हो
 होता है जय हो तेरा पूजन जय हो
 मंदिर के अंदर अयोध्या के अंदर
 प्रभु राम का मंदर बनेगा अयोध्या के अंदर-2
सुनो दुनिया वालों बात खरी मंदिर के लिए मेरी आंख भरी-2
शर्मा के देखो कितनी पावन वो राम लला की है नगरी
चोखानी जय हो  भी आया जय हो भगति की जय हो सेवा लाया जय हो
 मंदिर के लिए रघुवर बनेगा अयोध्या के अंदर
 प्रभु राम का मंदर बनेगा अयोध्या के अंदर-2
 मंदिर को जय हो है बनाना जय हो
 वादे को जय हो है निभाना जय हो
 प्रभु राम का मंदर बनेगा अयोध्या के अंदर-4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।