Current Date: 21 Jan, 2025

जय बालाजी

- Ram Kumar Lakha


जय बालाजी
बोलो महाराज की जय
करे कृपा सदा हनुमान-2 ये तो सारा ही जग जाने-2
करे कृपा सदा हनुमान-2 ये तो सारा ही जग जाने-2
कभी संकट उसपे नहीं आता-3, जीवन में वो नहीं खबराता-3
कभी संकट उसपे नहीं आता, जीवन में वो नहीं खबराता-3
जपे हनुमान का जो नाम-2, ये तो सारा ही जग जाने-2
जपे हनुमान का जो नाम-2, ये तो सारा ही जग जाने-2
पुकारे राम का जो भी नाम-3, दौड़े चले आते है हनुमान-3
पुकारे राम का जो भी नाम, दौड़े चले आते है हनुमान-3
बनाने भगतो का हर काम-2, ये तो सारा ही जग जाने-3
बनाने भगतो का हर काम-2, ये तो सारा ही जग जाने-2
सिंदूरी तन को रंग डाला-3, प्रभु प्रीत में क्या क्या कर डाला-3
सिंदूरी तन को रंग डाला, प्रभु प्रीत में क्या क्या कर डाला-3
मेरे हनुमान बड़े ही महान-2, ये तो सारा ही जग जाने-3
मेरे हनुमान बड़े ही महान-2, ये तो सारा ही जग जाने-2
हो..
अद्भुत सेवक मतवाला है-3, लख्खा का ये रखवाला है-3
अद्भुत सेवक मतवाला, लख्खा का ये रखवाला है-3
रखे शर्मा का हर पल ध्यान-2, ये तो सारा ही जग जाने-3
बनाने भगतो का हर काम-2, ये तो सारा ही जग जाने-2
करे कृपा सदा हनुमान-2 ये तो सारा ही जग जाने-4
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।