॥ अयोध्या जाएँगे ॥
M :- एक एक ईंटी ग्यारा रुपैया हर घर से हम लाएंगे -2
श्री राम जन्म भूमि मंदिर पर श्रद्धा भाव चढ़ाएँगे-2
कोरस :- जय जय जय जय श्री राम-4
M :- पांच सदी के इंतजार को मिलकर सभी ही सजायेंगे-2
जहा जगत में राम पधारे उसी अयोध्या जाएंगे-2
कोरस :- जय जय जय जय श्री राम-4
M :- त्रेता के स्वर्ण छटा कली काल में भी छाएगी
फिर से माँ सरयू की लहरों में शीतल ता आएगी
त्रेता के स्वर्ण छटा कली काल में भी छाएगी
फिर से माँ सरयू की लहरों में शीतल ता आएगी
हो चूका वन वास पूरा राम फिर से आएंगे-2
जहा जगत में राम पधारे उसी अयोध्या जाएंगे-2
कोरस :- जय जय जय जय श्री राम-4
M :- सुख का थोड़ा अंश देकर कष्ट जीवन का हरे
राम के अनुरूप हम सारी अयोध्या को करे
सुख का थोड़ा अंश देकर कष्ट जीवन का हरे
राम के अनुरूप हम सारी अयोध्या को करे
राम के हर काज में हम भूमिका अपनाएंगे -2
जहा अवध में राम पधारे उसी अयोध्या जाएंगे
जहा जगत में राम पधारे उसी अयोध्या जाएंगे
कोरस :- जय जय जय जय श्री राम-4
M :- राम के अश्तित्व की ये राम नगरी केंद्र हो
लक्ष पूरा राम भक्तो का यही देवेंद्र हो
राम के अश्तित्व की ये राम नगरी केंद्र हो
लक्ष पूरा राम भक्तो का यही देवेंद्र हो
कुलदीप भज श्री राम जी का अनवरत लहरायेंगे
गुरु ब्रिज मोहन ध्यज राम जी का अनवरत लहरायेंगे
जहा अवध में राम पधारे उसी अयोध्या जाएंगे
जहा जगत में राम पधारे उसी अयोध्या जाएंगे
कोरस :- जय जय जय जय श्री राम-4
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।