1.फ : - जागो ए बजरंगबली माता अंजनी के लाल -२
मेरे मन मंदिर में ऊंचा रहेगा तेरे नाम-२
म : - सोने की झारी में निर्मल गंगाजल हैं कमाल
मेरे मन मंदिर में ऊंचा रहेगा तेरे नाम-२
फ : - तेल और सिन्दूर इत्र ये वर्क चमकते चांदी के -२
म :- मुकुट पहन लो सोने के यह हार पहन लो हीरो के -२
सिंगार तुम्हारा अजब निराला -२
बजरंग मेरे महान............
फ : - मेरे हर्दय में बाबा जपती रहूंगी तेरा नाम -२
म : - मेरे मन मंदिर में ----------
म : - थाली में छप्पन भोग सजाकर, तुम्हे खिलाने आया हूँ -२
गदा उठा लो वस्त्र पहन लो वेश धरो अब वीरो का - २
हमारे सब दुःख दूर करो जी -२
ओ बजरंगी महान ............
म : - दर्शन दे दो, भक्त खड़े हैं तेरे द्वार -२
फ: - मेरे मन मंदिर में ----------
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।