Current Date: 23 Dec, 2024

वो है जग से बेमिसाल

- LAKHBIR SINGH LAKKHA


कोई कमी नहीं है दर मैया के जाके देख
देगी तुझे दर्शन मैया, तू सिर को झुका के देख
अगर आजमाना है तो आजमा के देख
पल मेी भरेगी झोली तू झोली फैला के देख

वो है जग से बेमिसाल सखी
माँ शेरोवली कमाल सखी
वो है जग से बेमिसाल सखी
माँ शेरोवली कमाल सखी
री तुझे क्या बतलाऊँ

वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ

जो सच्चे दिल से द्वार मैया के जाता है
वो मुँह माँगा वर माँ जननी से पाता है
जो सच्चे दिल से द्वार मैया के जाता है
वो मुँह माँगा वर जग जननी से पाता है

फिर रहे ना वो
फिर रहे ना वो कंगाल सखी
हो जाए मालामाल सखी
री तुझे क्या बतलाऊँ

वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है कितनी दीनदयाल
सखी मैं तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ

माँ पल पल करती अपने भक्त की रखवाली
दुख रोग हरे एक पल में माँ शेरोवली
माँ पल पल करती अपने भक्त की रखवाली
दुख रोग हरे एक पल में माँ शेरोवली

करे पूरे सभी
करे पूरे सभी सवाल सखी
बस मन से भ्रम निकाल सखी
री तुझे क्या बतलाऊँ

वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है कितनी दीनदयाल
सखी मैं तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ

माँ भरदे खाली गोद के आँगन भर देवे
खुशियों के लगा दे ढेर सुहागन कर देवे
माँ भरदे खाली गोद वो आँगन भर देवे
खुशियों के लगा दे ढेर सुहागन कर देवे

माँओ को देती
माँओ को देती लाल सखी
रहने दे ना कोई मलाल सखी
माँओ को देती लाल सखी
रहने दे ना कोई मलाल सखी
री तुझे क्या बतलाऊँ

वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है कितनी दीनदयाल
सखी मैं तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ

हर कमी करे पूरी माँ अपने प्यारो की
लंबी है कहानी मैया के उपकारो की
हर कमी करे पूरी माँ अपने प्यारो की
लंबी है कहानी मैया के उपकारो की

देती है मुसीबत
देती है मुसीबत टाल सखी
कहा जाए ना सारा हाल सखी
देती है मुसीबत टाल सखी
कहा जाए ना सारा हाल सखी
री तुझे क्या बतलाऊँ

वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है कितनी दीनदयाल
सखी मैं तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है कितनी दीनदयाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ मैं
वो है कितनी दीनदयाल
सखी मैं तुझे क्या बतलाऊँ
तुझे क्या बतलाऊँ

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।