Current Date: 22 Dec, 2024

जग में साचो तेरो नाम

- Moksh Gulati


हे राम, हे राम, हे राम, हे राम
जग में साचे तेरो नाम । हे राम...

तू ही माता, तू ही पिता है ।
तू ही तू हे राधा का श्याम ।।

तू अर्न्तायामी, सबका स्वमी ।
तेरो चरणों में चारो धाम ।।

तू    ही बिगाड़े, तू ही सवारे ।
इस जग के करे काम ।।

तू ही जग दाता, विश्व विधाता ।
तू ही सुबह, तू ही  शाम ।।
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।