Current Date: 18 Jan, 2025

जग जननी माँ कल्याणी - Jag Janani Maa Kalyani

- Harsh Vyas


जग जननी माँ कल्याणी - Jag Janani Maa Kalyani

 

शेरावाली माँ भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी,
महिमा तुम्हारी ना जाये बखानी हे महाकाली माँ अम्बे रानी,
शेरावाली मां भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी……

मै तेरा बालक तू मेरी माता,
माँ बेटे का कितना पावन है नाता,
दर्शन की प्यासी बैरन ये अखियाँ,
बरसाए झर झर आँखों से पानी,
शेरावाली मां भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी…….

तुम बिन दिल की किसको सुनाये,
हो गये अपने भी अब पराये,
किस हाल में है तुम्हे क्या बताये,
तुमसे छुपी ना ये मेरी कहानी,
शेरावाली मां भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी……..

दर पे तुम्हारे जो भी है आया,
मुँह माँगा वर उसने तुमसे है पाया,
मेहर की निगाह हम पर भी डालो,
तुम्हारी हमारी है प्रीत पुरानी,
शेरावाली मां भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी…….

राजा हो या रंक भिखारी,
सब ही है माँ तेरे पुजारी,
राधा मंडल का है ये कहना,
“दिलबर” की हर बात हंसकर के मानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी…….

सारे जहाँ में गुंजे जयकारे,
जय मइया जय मइया भक्त पुकारे,
धरती अम्बर में यही गूंज गूंजे,
है नव दुर्गा जगत महारानी,
शेरावाली मां भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी……

शेरावाली माँ भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी,
महिमा तुम्हारी ना जाये बखानी हे महाकाली माँ अम्बे रानी,
शेरावाली मां भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी……
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।