Current Date: 19 Jan, 2025

जब साथ है खाटू श्याम

- Gaurav Barde


कौन बिगाड़े जग में काम मेरे जब साथ है खाटू श्याम मेरे 
सब कुछ हार के आया श्याम मुझको गले लगाया 
सांवरे दुःख होने लगे दूर तेरे चरणों में आके दिल तुझसे लगाने से 
मेरे खाटू वाले श्याम दिल तुझसे लगाने से 
सब कुछ हार के आया श्याम मुझको गले लगाया 
तेरे नाम की ठंडी हवाएं जब मुझको छू जाती है 
श्याम तुम्हारा हो जाता हूँ चिंताए खो जाती है 
कौन बिगाड़े जग में काम मेरे जब साथ है खाटू श्याम मेरे 
शीश के दानी मुझपे तेरा ही करम है 
बोझ मन से चिंताओं का हुआ  थोड़ा कम है 
तुझको ही मांग लाया तेरे खजाने से 
लगा हूँ सवरने में तेरे नजराने से 
दुःख में काम आता श्याम मेरा साथ निभाता 
तेरे नाम की ठंडी हवाएं जब मुझको छू जाती है 
श्याम तुम्हारा हो जाता हूँ चिंताए खो जाती है 
सच होंगे सपने सुबह शाम मेरे जब साथ है खाटू श्याम मेरे 
मेरा ये जीवन है तेरे हवाले मेरी खुशियों के अब तुम्ही रखवाले 
इतनी है प्रार्थना तीन बाण धारी तुम्ही सम्भालो ये जिंदगी हमारी 
में हूँ तेरा दीवाना मुझको भूल ना जाना श्याम 
तेरे नाम की ठंडी हवाएं जब मुझको छू जाती है 
श्याम तुम्हारा हो जाता हूँ चिंताए खो जाती है 
मन ने भी पाया इतना आराम मेरे जब साथ खाटू श्याम मेरे 
सब कुछ हार के आया श्याम मुझको गले लगाया 
सांवरे दुःख होने लगे दूर तेरे चरणों में आके दिल तुझसे लगाने से 
मेरे खाटू वाले श्याम दिल तुझसे लगाने से 
सब कुछ हार के आया श्याम मुझको गले लगाया 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।