Current Date: 22 Jan, 2025

इस संसार में भाग्य से अधिक (Is sansaar mein bhaagy se adhik)

- कृष्ण वाणी


Amazon.com: Lord Krishna/Shree Krishna/Baby Krishna/Bal Krishna/Sri Krishna  Poster 12 x 18 inch Rolled: Posters & Prints

इस संसार में भाग्य से अधिक
और समय से पहले
ना किसी को मिला है
और ना ही कभी मिलेगा !

मुश्किल घड़ी में अपने
नहीं जब काम आते हैं तब
बचाने हर बला से
मेरे घनश्याम आते हैं!

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।