Current Date: 23 Dec, 2024

भारत का भगवा रंग भगवान का

- पवन सिंह


भगवा रंग है भारत का
भगवा रंग भगवान का
भगवान का ! भगवान का !
भगवा पहिन के नाचे भक्ता
नाचे भक्ता !
मंदिर बने अरमान का
अरमान का !
बोलो जय श्री राम
श्री राम ! श्री राम ! श्री राम ! श्री राम !
राम ! राम ! राम ! सिया ! राम ! राम ! राम !
राम ! राम ! राम ! सिया ! जय श्री राम !
राम के नाम का झंडा
झंडा ! झंडा ! झंडा !
जय श्री राम !
हां ! राम के नाम का झंडा
झंडा !
लहरा है ये लहरेगा
हां हां ! राम के नाम का झंडा
लहरा है ये लहरेगा
यह त्रेता में फहरा है कलियुग में भी फहरेगा
यह त्रेता में फहरा है कलियुग में भी फहरेगा !
जय श्री राम ! जय श्री राम ! जय श्री राम ! जय श्री राम !


 
[म्यूजिक..]

हिंदुस्तान की धरती क्यों नहीं जय श्री राम कहेगी
राम नाम नहीं मिटने वाला जब तक सृष्टि रहेगी
हम धर्म सनातन वाले है
वाले है !
हम धर्म सनातन वाले है
वाले है !
हमने पाया वरदान है
वरदान है !
हर माँ के दिल में सीता है
हर माँ के दिल में सीता है !
हर सीने में प्रभु श्री राम है
राम है ! राम है ! राम है !
हिंदुस्तान की धरती क्यों नहीं जय श्री राम कहेगी
राम नाम नहीं मिटने वाला जब तक सृष्टि रहेगी
इतिहास गवाह रहा है ठहरा है ना ठहरेगा
इतिहास गवाह रहा है ठहरा है ना ठहरेगा
यह त्रेता में फहरा है कलियुग में भी फहरेगा
यह त्रेता में फहरा है कलियुग में भी फहरेगा !


 
[म्यूजिक..]

बोल रही है गंगा बोल रहा है पर्वत सागर
हर हिन्दू के सीने में है राम नाम का आदर
हम मंदिर वहीं बनाएंगे
वहीं बनाएंगे ! वहीं बनाएंगे !
हम मंदिर वहीं बनाएंगे
मंदिर बनाएंगे ! वहीं बनाएंगे !
कसम धरती माँ की है
माँ की है ! माँ की है !
अयोध्या तो एक झांकी है
झांकी है !
अभी काशी मथुरा बाकी है
बाकी है !
जय श्री राम !
हां ! बोल रही है गंगा बोल रहा है पर्वत सागर
हर हिन्दू के सीने में है राम नाम का आदर
कहे विनय पवन अब सेवक हर घर से बहरेगा
कहे पुतुल दीपक अब सेवक हर घर से बहरेगा
यह त्रेता में फहरा है कलियुग में भी फहरेगा
यह त्रेता में फहरा है कलियुग में भी फहरेगा !

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।