इंडिया का राजा मेरा सांवरा
खाटू में लगाया दरबार है
सज के है बैठा देखो सेठ बनके
सबसे बड़ा जो दातार है
१.
वो सदा ही अप.ने भक्तो की परवाह करता है
वो हारने वाले पे अपनी निगाह रखता है
श्यामधणी ले द्वार जो भी चलके आया है
उसके सिर पे रेहमत की हर छाव करता है
सबने मेरे श्याम की दातारि देखि है
सबने बाबा जी की जिम्मेदारी देखि है
मेरे श्याम जैसा नहीं कोई और दूसरा
बाबा मेरा ऐसा दिलदार है
सबसे बड़ा जो दातार है .........
२.
जिसे भरोसा श्याम का वो हार नहीं सकता
कोई भी गम उस बंदे को मार नहीं सकता
जिसको भी लग गयी है लत मेरे श्याम बाबा की
किसी और की फिर वो परवाह नहीं करता
खाटू वाला पल पल उसका साथ निभाता है
जीवन के हर मोड़ पे उसको रह दिखाता है
सीधे मिलता है भक्तो से बिना बिचोलिये के
सांवरे की सच्ची सरकार है सबसे बड़ा जो दातार है ..........
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।