Current Date: 21 Jan, 2025

मैं एक नन्हा सा

- Chetna Shukla



मैं एक नन्हा सा, मैं एक छोटा सा, बच्चा हूं 
तुम हो बड़े बलवान प्रभु जी मेरी लाज रखो 
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं
तुम हो बड़े बलवान प्रभु जी मेरी लाज रखो 
मैं एक नन्हा सा
मैंने सुना है तुमने यहां पे लाखों के दुख टाले
मेरा दुख भी टालो तो जानू चक्र सुदर्शन वाले
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं 
मुझ पे धरो कुछ ध्यान प्रभु जी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं
तुम हो बड़े बलवान प्रभु जी मेरी लाज रखो 
मैं एक नन्हा सा
तुमको दयालु अपना समझ के मैंने आज पुकारा
मुझे निर्बल का हाथ पकड़ लो दे दो नाथ सहारा
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं
मैं भी तुम्हारी संतान प्रभु जी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं
तुम हो बड़े बलवान प्रभु जी मेरी लाज रखो 
मैं एक नन्हा सा
मैं आया हूं आज तुम्हारे द्वार पे आश लगाए
ऐसा कोई जतन करो जब सांच को आंच ना आए
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं
बिगड़ी बना दो भगवान प्रभु जी मेरी लाज रखो
मैं एक नन्हा सा बच्चा हूं
तुम हो बड़े बलवान प्रभु जी मेरी लाज रखो 
प्रभु जी मेरी लाज रखो-3
मेरी लाज रखो
प्रभु जी मेरी लाज रखो
 मेरी लाज रखो-3
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।