Current Date: 22 Dec, 2024

लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा

- Adtiya Pandit


लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवा दे -2
प्रभु राम के दरबार में -2 मेरी सर्विस लगवा दे
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवा दे -2
सारा जग देखा भाला मेरे बाबा बजरंग बाला -2
कोई ऐसी जगह नहीं है जहां होता नहीं घोटाला -2
सांचा दरबार प्रभु का -2 एक चांस दिलवा दे
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवा दे -2
यह नौकरी मिल जाए किस्मत मेरी खुल जाए -2
मैं भी सेवक बन जाऊं पहचान मेरी बन जाए -2
इस दुनिया की नजरों में -2 इमेज बनवा दे
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवा दे -2
तुम तो हो भक्त निराले श्री राम नाम मतवाले -2
प्रभु तेरा कहना माने कभी वचन तेरा ना टालें -2
इतनी पहचान तुम्हारी -2 इतनी सोर्स जुड़वा दे
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवा दे -2
दिनकर का काम बना दे मेरे सोए भाग जगा दे -2
आदित्य करता है विनती प्रभु राम से आज मिला दे -2
मैं भी सेवक बन जाऊं -2 परमानेंट करवा दे
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवा दे -2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।