Current Date: 19 Jan, 2025

हमसफ़र

- कन्हैया मित्तल


कोरस:-  मेहर करो साँवरिया नजर करो साँवरियासरण पड़े हम साँवरिया
ख़बर तो लो साँवरियाहमने सुना साँचा बड़ा दरबार तेरा औ साँवरिया
M:-हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर
कोरस:-  हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर
M:- बनो सांवरे मेरा तुम हमसफर
कोरस:-  हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर
M:- हमदर्द जैसा ना कोई जहाँ मे तो दर्द ये सुनाऊ अब कहाँ मै
कोरस:- हमदर्द जैसा ना कोई जहाँ मे तो दर्द ये सुनाऊ अब कहाँ मै
M:- भटका हूँ सांवरे तू ठिकाना मेरा जादू अब कोई तू दिखाना तेरा
विश्वास है ये तेरी रहमते ये होगी कभी भी बेअसर
बनो सांवरे मेरा तुम हमसफर
कोरस:-  हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर
M:- हर बार ही विफल हम रहे है लड़खड़ाते मगर चल रहे है
कोरस:-  हर बार ही विफल हम रहे है लड़खड़ाते मगर चल रहे है
M:- मंजिल को दो पता अब हमे सांवरे साथी सा बन मिलो अब मेरी राह मे
     तेरी रोशनी से श्याम मंजिलो की दिखने लगेगी डगर
बनो सांवरे मेरा तुम हमसफर
कोरस:-  हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर
M:-हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर
    होगा भला ओ बाबा हमारा मिल गया जो तुम्हारा एक इशारा
कोरस:-  होगा भला ओ बाबा हमारा मिल गया जो तुम्हारा एक इशारा
M:- रातों को अब मेरी एक नई भोर देनिर्मल की अर्जी पे संवारे गौर दे
तेरे अशारे में तेरा पास हूँ मैले लो ना मेरी अब खबर
बनो सांवरे मेरा तुम हमसफर
हारे हुए है दर आए है करो अब मेहर की नजर-2
कोरस:-  मेहर करो साँवरिया नजर करो साँवरिया सरण पड़े हम साँवरिया 
ख़बर तो लो साँवरिया-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।