हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा,
नमन हमारा शिव शम्भू को शंकर आएगा शम्भू आएगा,
जटा में तेरी गंगा विराहे हाथ में डमरू डम डम बाजे,
हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा,
जाती तेरे दर भगतो की टोलियां मणि महेश भरता सब की है झोलियाँ,
हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा,
जय महादेवा सुन लो फर्याद मेरी दर्शन देदो हो जाए आस पूरी,
हमने पुकारा शिव शम्भु को शंकर आएगा शम्भू आएगा||
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।