Current Date: 18 Jan, 2025

हमे राधा रानी तेरे सहारा

- श्री चित्र विचित्र जी महराज।


हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा,
नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा।।

एक है ठिकाना दुनिया में गम के मारो का,
एक ही सहारा जग में हम बेसहारो का,
बिगड़ा मुक्कदर तूने पल में सवारा,
हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा।।

ठोकरे ज़माने की तेरे दर पे ले आई है,
किस्मत के मारो की तूने बिगड़ी बनाई है,
तूने डूबी कश्तियो को दिया है किनारा,
हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा।।

जो भी एक बार शरण आये राधे रानी की,
बरसे कृपा उसपे सदा महारानी की,
हर लेती दुःख जीवन के करके एक इशारा,
हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा।।

चित्र विचित्र पागल हो गए राधा नाम के,
बित जाये जीवन सारा वृन्दावन धाम के,
राधा नाम हमको है प्राणों से भी प्यारा,
हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा।।

हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा,
नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।