Current Date: 18 Jan, 2025

हम तुम्हारे है प्रभुजी

- जया किशोरी जी और चेतना शर्मा,


तुम हमारे थे प्रभुजी तुम हमारे हो,

तुम हमारे हीरहोगेओ मेरे प्रियतम -4

तुम्हे छोड़ सुनी नंददुलारे कोई न मित हमारो -2

किसके द्वारे जाई पुकारू और न कोई साहारो -2

अब तो आ के बाँह पकड़ लो ओ मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे प्रभुजी तुम हमारे हो,

तुम हमारे हीरहोगेओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभुजी हम तुम्हारे है

हम तुम्हारे ही रहेगें ओ मेरे प्रियतम

तेरे कारण सब जग छोड़ा तुम संग नाता जोड़ा -2

एक बार प्रभु बस ये केह दो तु मेरा मै तेरा – 2

साँची प्रीती की रित निभा दो ओ मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे प्रभुजी तुम हमारे हो,

तुम हमारे हीरहोगेओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभुजी हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहेगें ओ मेरे प्रियतम

दासी कि यह विनती सुन लीजो ओ बृज राज दुलारे -2

आखिरी आस यही जीवन की पूर्ण कर न प्यारे -2

एक बार हृदय से लगा लो ओ मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे प्रभुजी तुम हमारे हो,

तुम हमारे हीरहोगेओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभुजी हम तुम्हारे है,

हम तुम्हारे ही रहेगें ओ मेरे प्रियतम -2

तुम हमारे हीरहोगेओ मेरे प्रियतम

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।