Current Date: 06 Jan, 2025

हम तो बाबा के दीवाने है

- Mohinder Meet


M:-    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
M:-    श्री श्याम श्याम कहते है बाबा श्याम कहते है 
    जबसे नजरे जबसे नजरे मिली श्याम से 
    हम हो गए दीवाने है 
    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
M:-    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 

M:-    मेरी आँखों में मूरत तेरी दिल में तेरा नाम है 
    मुझको दुनिया की परवाह नहीं मेरे संग में बाबा श्याम है 
    जो चलाता है जो चलाता है संसार को उसे लखदातार कहते है 
    उसे लखदातार कहते है खाटू वाला कहते है 
    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है
M:-    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 

M:-    खाटू धाम जो भी गया अपने बाबा का दर्शन किया 
    भूल गया संसार को वो तो उसी का कहते है 
    जो देख के जो देख के भूल जाते है उसे सावरिया सरकार कहते है 
    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
    श्री श्याम श्याम कहते है खाटू वाला कहते है 
    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
M:-    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 

M:-    वो तो हर पल मेरे साथ है डरने की क्या बात है 
    मुश्किलों से ना हारा कभी जिसके सर पे तेरा हाथ है 
    सच के खातिर सच के खतिर जिसने शीश दे दिया 
    उसे सावरिया सरकार कहते है 
    उसे सावरिया सरकार कहते है श्री लखदातार कहते है 
    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है

M:-    श्री श्याम श्याम कहते है बाबा श्याम कहते है 
    जबसे नजरे जबसे नजरे मिली श्याम से 
    हम हो गए दीवाने है 
    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
M:-    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है 
कोरस :-     हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है
M:-    हम तो बाबा के दीवाने है श्री श्याम श्याम कहते है
    श्री श्याम श्याम कहते है बाबा श्याम कहते है 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।