Current Date: 18 Jan, 2025

हम राम जी वाले हैं

- कुशाल सिंह राठौर


सुनलो दुनिया वालो सीना ठोक के कहने वाले है
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

पत्थर सारे कट ही चुके है मंदिर भी बन जाएगा
राम भूमि पे राम राज का राम ध्वजा फहराएगा
लहराने वाले है भगवा लहराने वालें है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

कार सेवको का सपना अब पूरा होने वाला है
सदियों की मेहनत का फल अब जाकर मिलने वाला है
बनवाने वाले है मंदिर बनवाने वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

जो राम नहीं बोला करते क्या रखा उनके जीने में
लक्की तो बजरंगी है श्री राम मिलेंगे सीने में
हम गाने वाले है राम धुन गाने वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

सुनलो दुनिया वालो सीना ठोक के कहने वाले है
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है
हम राम जी वालें हैं सियाराम वाले है

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।