Current Date: 25 Dec, 2024

हम है योगी हम सन्यासी

- Traditional


कोरस :-     हम है योगी हम सन्यासी हमें चाहिए मथुरा काशी 
F:-        मथुरा है श्याम की अयोध्या राम की -२
और काशी नगरी है भोले के नाम की -२

जो भी है हमारा उसे छोड़ेंगे नहीं 
आगे हम बढ़ा के पांव मोड़ेंगे नहीं -२
खाते है कसम हम चारो धाम की -२
मथुरा है श्याम की अयोध्या राम की

हम है सनातनी झगड़ते नहीं है -२
बिना बात किसी से भी लड़ते नहीं है -२
जीभ काट डालते है बेलगाम की -२
मथुरा है श्याम की अयोध्या राम की

एक हाथ माला दूजे भाला हाथ में -२
रहता हमेसा डमरू वाला साथ में -२
चिंता नहीं है किसी अंजाम की -२
मथुरा है श्याम की अयोध्या राम की

सुखदेव कहता देवो की देव की -२
धरती ही सारी है ये महादेव की -२
श्री राम जी की है ये राधे श्याम की 
मथुरा है श्याम की अयोध्या राम की

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।