Current Date: 18 Jan, 2025

हुई मुझसे प्रभु भूल

- दिनेश जैन


हुई मुझसे प्रभु भूल,
हुईं मुझसे प्रभु भूल,
हर भूल को करो क्षमा,
करो क्षमा, करो क्षमा,
है मेरे प्रभु, है मेरे जिनदेव,
हर भूल को करो क्षमा,
करो क्षमा, करो क्षमा।।

तर्ज – खुदा गवाह।

प्रभुवर आपकी,
मुनिवर है छवि,
भूल मुझसे,
जब जब हुई कभी,
पालक आप हो,
क्षमा दान दो प्रभु,
बालक अबोध हूँ,
क्षमा करो प्रभु,
हर भूल को करो क्षमा,
करो क्षमा, करो क्षमा।।

एक इंद्री से,
पंच इंद्री तक,
सब जीवो से मै,
प्रभु मांगता क्षमा,
जिनसे भी प्रभु,
कोई बैर था बंधा,
सब लोगो से मै,
प्रभु मांगता क्षमा,
हर भूल को करो क्षमा,
करो क्षमा, करो क्षमा।।

हुई मुझसे प्रभु भूल,
हुईं मुझसे प्रभु भूल,
हर भूल को करो क्षमा,
करो क्षमा, करो क्षमा,
है मेरे प्रभु, है मेरे जिनदेव,
हर भूल को करो क्षमा,
करो क्षमा, करो क्षमा।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।