Current Date: 18 Dec, 2024

अहोई अष्टमी उद्यापन कैसे करें (How to do Ahoi Ashtami Udyapan)

- The Lekh


अहोई अष्टमी उद्यापन कैसे करें

जिस स्त्री को बेटा हुआ हो अथवा बेटे का विवाह हुआ हो तो उसे अहोई माता का उजमन करना चाहिए। एक थाली में सात जगह चार-चार पूड़ियाँ रखकर उन पर थोड़ा-थोड़ा हलवा रखें। इसके साथ ही एक तीयल साड़ी ब्लाउज उस पर सामथ्र्यानुसार रुपये रखकर थाली के चारों ओर हाथ फेरकर श्रद्धापूर्वक सासूजी के पाँव लगकर वह सभी सामान सासूजी को दे देवें। तीयल तथा रुपये सासूजी अपने पर रख लें तथा हलवा पूरी कर बायना बाँट दें। बहन-बेटी के यहाँ भी बायना भेजना चाहिए।

 

How to do Ahoi Ashtami Udyapan

A woman who has a son or a son is married, then she should do Ujman of Ahoi Mata. Place four or four puris in seven places in a plate and place some pudding on them. Along with this, putting a teal sari blouse on it according to the capacity, put the money around the plate and give all the goods to the mother-in-law after devotionally placing the feet of the mother-in-law. Keep teal and rupees mother-in-law on yourself and distribute the pudding after completing it. Bayana should also be sent to sister-daughter's place.

 

और पढें :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करे, किसी भी सुझाव के लिए कमेंट करें

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।