Current Date: 22 Dec, 2024

हनुमान जयंती कैसे मनाई जाती है? (Hanuman Jayanti Kaise Manai Jati Hai?)

- The Lekh


हनुमान जयंती कैसे मनाई जाती है?

Hanuman Jayanti 2023 Date| Mahaveer Jayanti 2023 in 2023 | Hanuman,  Mantras, Jayanti

हनुमान जयंती बहुत से तरीकों से मनाई जाती है. बहुत से लोग इस दिन सुबह उठकर नहाने के बाद व्रत रखते हैं तो कुछ लोग 5 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. इस दिन बहुत से घरों और मंदिरों में विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है।

बालाजी का सबसे प्यारा भजन: बालाजी का प्यारा 

इस दिन घरों और मंदिरों में श्री राम और हनुमान जी का भजन कीर्तन भी किया जाता है क्योंकी भगवान हनुमान जी श्रीराम भक्त थे. हनुमान जी को खुश करने के लिए सुंदरकांड का पाठ भी किया जाता है।

हनुमान जी बाल ब्रम्हचारी थे इसीलिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की मूर्ति को जनेऊ धारण कराया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार हनुमान जी ने श्रीराम की लंबी उम्र के लिए अपने पूरे शरीर में सिन्दूर चढ़ा लिया था जिसे चोला कहा जाता है।

अमित त्रिवेदी का लाजवाब भजन: पवनसुत

माना जाता है कि चोला हनुमान जी को बहुत प्रिय था इसीलिए इस दिन भगवान हनुमान जी की मूर्ति में चोला चढ़ाया जाता है और कुछ भक्त खुदको भी चोला चढ़ा लेते हैं. इस दिन तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस का भी पाठ किया जाता है।

भगवान हनुमान जी की आरती और पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया जाता है. बहुत जगहों पर इस दिन मेले का आयोजन किया जाता है तो कई जगहों पर इस दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है।

रामभक्त का सबसे अद्भुत भजन: राम का है दीवाना बजरंग बाला

हिन्दू धर्म के अनुयायियों के द्वारा कई जगहों पर इस दिन विशाल रैलियों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें भगवान हनुमान जी के छायाचित्र या फिर मूर्ति को बैंड बाजे और आधुनिक वादक यंत्रों जैंसे डी.जे. आदि के साथ निकाला जाता हैं।

How is Hanuman Jayanti celebrated?

Hanuman Jayanti is celebrated in many ways. Many people observe fast on this day after waking up in the morning and taking bath, while some people recite Hanuman Chalisa 5 or 11 times. On this day special worship is organized in many homes and temples.

Most lovely Bhajan of Balaji: Bajaji Ka Pyara 

On this day, bhajan kirtan of Shri Ram and Hanuman ji is also performed in homes and temples because Lord Hanuman ji was a devotee of Shri Ram. Sunderkand is also recited to please Hanuman ji.

Hanuman ji was a child celibate, that is why on the day of Hanuman Jayanti, the idol of Hanuman ji is made to wear sacred thread. According to mythology, once Hanuman ji had applied vermilion all over his body for the long life of Shri Ram, which is called Chola.

Wonderful hymn of Amit Trivedi: Pavansutt

It is believed that Chola was very dear to Hanuman ji, that is why on this day Chola is offered to the idol of Lord Hanuman ji and some devotees also offer Chola to themselves. Ramcharit Manas composed by Tulsidas is also recited on this day.

Prasad is distributed after aarti and worship of Lord Hanuman ji. In many places a fair is organized on this day, and in many places Bhandara is organized on this day.

The most wonderful hymn of Rambhakta: Ram Ka Hai Deewana Bajrang Bala

Huge rallies are also organized by the followers of Hindu religion on this day at many places in which the photo or idol of Lord Hanuman ji is played with bands and modern instrumental instruments like D.J. etc. are taken out.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।