Current Date: 21 Dec, 2024

होरी सांवरिया के संगी

- Ganga Pandit


की छोड़ कलाई सांवरे मत कर तू हुड़दंग की तेरा मेरा मेल ना मत डारे मोपे रंग 
होली है ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ 
तू काला हा ...................
तू काला काला में गोरी गोरी सांवरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
तू तो है छलिया महारंग रसिया मैं होरी गौ के गोरी सांवरे 
काला काला हो ...............................
तू काला काला में गोरी गोरी सांवरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
कान्हा तेरे कांधे पे कारी कांवरिया रेशम की मेरी सतरंगी चुनरिया 
तू ग्वाला में चंदा की चकोरी सांवरे अरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
तू काला काला में गोरी गोरी सांवरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
मैं आपने महलो में खेलु कन्हैया दिन भर चराता फिरे तू तो गइयाँ 
घर घर तू करे माखन की चोरी सांवरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
तू काला काला में गोरी गोरी सांवरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
काहे को तू मेरे पीछे पड़े रे रंग तेरा मुझपे ना एक भी चढ़े रे 
कहे को करे तू सीनाजोरी सांवरे अरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे 
तू काला काला में गोरी गोरी सांवरे कैसे खेलु तेरे संग होरी सांवरे
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।