Current Date: 18 Jan, 2025

होंठ वही पावन शारदा

- Avinash Karn, Tara Devi


होठ मई पावन जपे जो शारदा नाम 
करके माँ का ध्यान चल तू सतना में हर धाम 
माँ है शब्द अमृत जो पिए सुबह शाम 
बचा ले संकट से आपने भक्तो के ये प्राण 
करके माँ का ध्यान चल तू सतना में हर धाम 
बड़ी दानी कल्याणी है ऐसी मैया 
धुप चढ़े तो वो दे प्रेम छैया 
कौन नहीं माता का करे गुणगान 
करके माँ का ध्यान चल तू सतना में हर धाम 
होठ मई पावन जपे जो शारदा नाम 
करके माँ का ध्यान चल तू सतना में हर धाम 
देवी के दर्शन वही भक्त पाए 
माँ अम्बे जिसको निज दर पे बुलाये 
दीवाने है दीवाने अम्बे के लोग तमाम 
होठ मई पावन जपे जो शारदा नाम 
बचा ले संकट से आपने भक्तो के ये प्राण 
माँ है शब्द अमृत जो पिए सुबह शाम 
बचा ले संकट से आपने भक्तो के ये प्राण 
होठ मई पावन जपे जो शारदा नाम 
करके माँ का ध्यान चल तू सतना में हर धाम 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।