Current Date: 19 Dec, 2024

हो रसिया मैं तो शरण तिहारी,

- Jagjit Singh


हो रसिया मैं तो शरण तिहारी,

नहीं सादन बल वचन चाकुरी,
इक भरोसो गिरधारी,
हो रसिया मैं तो शरण तिहारी,

मैं अति दीन तुम री शरण में,
नाथ न दीजियो बिसारी,
हो रसिया मैं तो शरण तिहारी,

अपनों जान संभालो प्रीतम,
प्रेम सखी बलिहारी,
हो रसिया मैं तो शरण तिहारी||

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।