Current Date: 18 Jan, 2025

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती

- Chetna Shukla


कोरस :-     जय जय श्री श्याम बोलो श्री श्याम 
    जय जय श्री श्याम बोलो श्री श्याम
F:-    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
कोरस :-     ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
F:-    दुःख भी लिखती सुख भी लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं
कोरस :-     ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं

F:-    सूरज से पूछा चंदा से पूछा,पूछा टिमटिम तारों से,
    सूरज से पूछा चंदा से पूछा,पूछा टिमटिम तारों से,
    इन सबने कहा इन सबने कहा अंबर में है,पर पता मुझे मालूम नहीं,
    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
कोरस :-     ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं

F:-    फूलों से पूछा कलियों से पूछा,पूछा बाग के माली से,
    फूलों से पूछा कलियों से पूछा,पूछा बाग के माली से
    इन सबने कहा इन सबने कहा हर डाल पे है,पर पता मुझे मालूम नहीं,
    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
कोरस :-     ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं

F:-    नदियों से पूछा लहरों से पूछा,पूछा बहते झरनों से,
    नदियों से पूछा लहरों से पूछा,पूछा बहते झरनों से,
    इन सबने कहा इन सबने कहा सागर में है,पर पता मुझे मालूम नहीं,
    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
कोरस :-     ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं

F:-    साधुओ से पूछा संतो से पूछा,पूछा दुनिया के लोगो से
    साधुओ से पूछा संतो से पूछा,पूछा दुनिया के लोगो से
    उन सबने कहा उन सबने कहा ह्रदय में है, पर पता मुझे मालूम नहीं,
    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
कोरस :-     ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं
    ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखती ,पर पता मुझे मालूम नहीं

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।