Current Date: 22 Jan, 2025

जग में साचो तेरो नाम हे राम

- Moksh Gulati


हे राम, हे राम
जग में साचो तेरो नाम
हे राम, हे राम

तू ही माता, तू ही पिता है
तू ही तो है राधा का श्याम
हे राम, हे राम

तू अंतर्यामी, सबका स्वामी
तेरे चरणों में चारो धाम
हे राम, हे राम

तू ही बिगड़े, तू ही सवारे
इस जग के सारे काम
हे राम, हे राम

तू ही जगदाता, विश्वविधता
तू ही सुबह तू ही शाम
हे राम, हे राम

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।