Current Date: 18 Dec, 2024

हे लाडली सुध लीजे हमारी

- श्री चित्र विचित्र जी महराज।


हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।

तेरे बिना कोई नहीं है मेरा,
मुझे सहारा श्यामा जू तेरा,
क्षमा करो जो भई चूक भारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।

मैं हूं अधम मुझको ना बिसारो,
मेरी भी श्यामा बिगड़ी सँवारो,
तारों या मारो मर्जी तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।

दिनों की श्यामा रखवार तुम हो,
मेरे जीवन की आधार तुम हो,
लाखों की तुमने बिगड़ी सवारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।

श्यामाजू इतना उपकार करदो,
अपनी ही भक्ति का मुझको वर दो,
‘चित्र विचित्र’ तेरे दर के भिखारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।

हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।