Current Date: 18 Dec, 2024

हे बजरंगी अब तो कर

- Simrat Prakash


दूर से आई हूं मैं -2 बाला का लेके नाम
हे बजरंगी अब तो कर दो दया का दान -2
दूर से आई हूं मैं बाला का लेके नाम
हे बजरंगी अब तो कर दो दया का दान -2
सुना है तेरे दर बाला बन जाते बिगड़े काम 
सुना है तेरे दर बाला
हो..... 
सुना है तेरे दर बाला बन जाते बिगड़े काम 
मैं दुखियारी आई लेके आस तेरे धाम
कैसे जियूं मैं बाला रहके यूं ही संतान
हे बजरंगी अब तो कर दो दया का दान -2
लोगों के ताने सुन सुन के छलनी हो आए मन
लोगों के ताने सुन सुन के
हो लोगों के ताने सुन सुन के छलनी हो आए मन
दे दो खुशी है बाला  रोके कहे नैनन
पाके कृपा में तेरी करती रहूं गुणगान
दामन मेरा भी भरदो करदो दया का दान
हे बजरंगी अब तो कर दो दया का दान 
तेरी महिमा बाला जग से निराली है 
तेरी महिमा बाला
हो तेरी महिमा बाला जग से निराली है 
द्वार से तेरे कोई लौटा ना खाली है
भक्तों को मिलते रहते तुझसे सदा वरदान
हे बजरंगी अब तो कर दो दया का दान  -2
दूर से आई हूं मैं बाला का लेके नाम
हे बजरंगी अब तो कर दो दया का दान -4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।