Current Date: 22 Jan, 2025

है श्याम सुन्दर बाके बिहारी

- Deepak Ram


है श्याम सुन्दर बाके बिहारी
दुनिया है आयी शरण तिहारी
मेरे श्याम गम हरेंगे भंडार वो भरेंगे 

सुनता है तू दिल की सदा आगे तेरे कुछ न छुपा 
मेरे श्याम मेरे श्याम तेरी बार बार जैकार हम करेंगे 
भंडार वो भरेंगे है श्याम सुन्दर बाके बिहारी 
दुनिया है आयी शरण तिहारी 
मेरे श्याम गम हरेंगे भंडार वो भरेंगे 

सुबह के बाद होती है रात सुख दुःख संग चलते है साथ 
मेरे श्याम मेरे श्याम सबको बार बार भव से वो ही तरेंगे 
भंडार वो भरेंगे है श्याम सुन्दर बाके बिहारी 
दुनिया है आयी शरण तिहारी 
मेरे श्याम गम हरेंगे भंडार वो भरेंगे 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।